पॉकेटमारी के आरोप में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रूपा दत्ता गिरफ्तार | Bangali Film Industry | Roopa Dutta

2022-03-13 1

#BangaliActress #RoopaDutta #BangaliFilmIndustry

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता का पॉकेटमारी में मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपा दत्ता को पॉकेटमारी करने के जुर्म में गीरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के दौरान की है। विधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन के मुताबिक बीते शनिवार एक महिला को डस्टबिन में एक बैग फेंकते देख कर पुलिस को उसे लेकर शंका हुई जिसके बाद पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। शक होने पर पुलिस ने महिला से पूठताछ शुरू की और साथ में बैग की तलाशी भी ली जिसमें पुलिस को कई मनी बैग मिले पुलिस के मुताबिक रूपा दत्ता वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने कुछ साल पहले अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।

Videos similaires